कम्‍प्‍यूटर के अनुप्रयोग Applications of Computer

 

·       कम्‍प्‍यूटर के अनुप्रयोग (Applications of Computer):- 

कम्‍प्‍यूटर का प्रयोग विभिन्‍न क्षेत्रों में किया जाता है। वर्तमान में, शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां कम्‍प्‍यूटर का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। निम्‍नलिखित क्षेत्रों में कम्‍प्‍यूटर का विभिन्‍न अनुप्रयोग किया जा रहा है। :-

 

1 डाटा प्रो‍सेसिंग (Data processing) :- बडे और विशाल सांख्यिकीय डाटा से सूचना तैयार करने में कम्‍प्‍यूटर का प्रयोग किया जा रहा है। जनगणना, सांख्यिकीय विश्‍लेषण, परिक्षाओें के परिणाम आदि में इसका प्रयोग किया जा रहा है।

 

2 सूचनाओं का आदान-प्रदान (Exchange of Information):- भंडारण की विभिन्‍न पद्धतियों के विकास और कम स्‍थान घेरने के कारण ये सूचनाओं के आदान-प्रदान के बेहतर माध्‍यम साबित हो रहे हैं। इंटरनेट के विकास ने तो इसे सूचना का राजमार्ग बना दिया है।

 

3 शिक्षा (Education)  :- मल्‍टीमिडिया के विकास और कम्‍प्‍यूटर आधारित शिक्षा ने इसे विद्या‍र्थियों के लिए उपयोगी बना दिया है। डिजिटल लाइब्रेरी ने पुस्‍तकों की सर्वसुलभता सुनिश्चित की है।

 

4 वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research) :- विज्ञान के अनेक जटिल रहस्‍यों को सुलझाने में कम्‍प्‍यूटर की सहायता ली जा रही है। कम्‍प्‍यूटर में परिस्थितियों का उचित आकलन भी संभव हो पाता है।

 

5 रेलवे और वायुयान आरक्षण (Railway and Airlines Reservation):- कम्‍प्‍यूटर की सहायता से किसी भी स्‍थान से अन्‍य स्थानों के रेलवे और वायुयान के टिकट जिये जा सकते हैं तथा इसमें गलती की संभावना नगण्‍य है।

 

6 बैंक (Bank) :- कम्‍प्‍यूटर के अनुप्रयोग ने बैंकिग क्षेत्र में क्रांति ला दी है। एटीएम (ATM-Automatic Teller Machine) तथा ऑनलाइन बैंकिग, चेक के भुगतान, .सी.एस.(Electronic Clearing service) रुपया गिनना तथा पासबुक इंट्री में कम्‍प्‍यूटर का प्रयोग किया जा रहा है।

 

7 चिकित्‍सा (Medicine):- शरीर के अंदर के रोगों का पता लगाने, उनका विश्‍लेषण और निदान में कम्‍प्‍यूटर का विस्‍तृत प्रयोग हो रहा है। सीटी स्‍कैन, अल्‍ट्रासाउंड, एक्‍स-रे तथा विभिन्‍न जाँच में कम्‍प्‍यूटर का प्रयोग हो रहा है।

 

8 रक्षा (Defence):- रक्षा अनुसंधान, वायुयान नियंत्रण, मिसाइल, रडार आदि में कम्‍प्‍यूटर का विशेष प्रयोग हो रहा है।

 

9 अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (Space Technology) :- कम्‍प्‍यूटर के तीव्र गणना क्षमता के कारण ही ग्रहों, उपग्रहों और अंतरिक्ष की घटनाओं का सूक्ष्‍म अध्‍ययन किया जा सकता है । कृतिम उपग्रहों में भी कम्‍प्‍यूटर का विशेष प्रयोग हो रहा है।

 

10 संचार (Communication):- आधुनिक संचार व्‍यवस्‍था कम्‍प्‍यूटर के प्रयोग के बिना संभव नहीं है। टेलीफोन और इंटरनेट ने संचार क्रांति को जन्‍म दिया है। तंतु प्रकाशिकी संचरण में कम्‍प्‍यूटर का प्रयोग किया जाता है।

 

11 उद्योग व व्‍यापार (Industry & Business):- उद्योगों में कम्‍प्‍यूटर के प्रयोग से बेहतर गुणवत्ता वाले वस्‍तुओं का उत्‍पादन संभव हो पाया है। व्‍यापार में कार्यो और स्‍टाक का लेखा-जोखा रखने में कम्‍प्‍यूटर सहयोगी सिद्ध हुआ है।

 

12 मनोरंजन (Recreation) :- सिनेमा, टेलीविजन के कार्यक्रम, वीडियो गेम में कम्‍प्‍यूटर का उपयोग कर प्रभावी मनोरंजन प्रस्‍तुत किया जा रहा है। मल्‍टीमिडिया के प्रयोग ने कम्‍प्‍यूटर को मनोरंजन का उत्तम साधन बना दिया है।

 

13 प्रकाशन (Publishing) :- प्रकाशन और छपाई में कम्‍प्‍यूटर का प्रयोग इसे सुविधाजनक तथा आकर्षण बनाता है। रेखाचित्रों और ग्राफ का निर्माण अब सुविधाजनक हो गया है।

 

14 प्रशासन (Administration):- प्रशासन में पारदर्शिता लाने, सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने तथा विभिन्‍न प्रशासनिक तंत्रों में बेहतर तालमेल के लिए ई-प्रशासन (e-governance) का उपयोग कम्‍प्‍यूटर की सहायता से ही संभव हो पाया है।

 

15 डिजिटल पुस्‍तकालय (Digital Library) :- पुस्‍तकों को अंकीय स्‍वरूप प्रदान कर उन्‍ह‍ें अत्‍यंत कम स्‍थान में अधिक समय के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है किसी भी स्‍थान से पुस्‍तकालय में संग्रहित सूचना का प्राप्‍त किया जा सकता है।

 

कम्‍प्‍यूटर के अनुप्रयोग के प्रभाव

·       समय की बचत :- चूंकि कम्‍प्‍यूटर के कार्य करने की गति अत्‍यंत तीव्र है, अत: मनुष्‍य द्वारा एक साल में पूरा किए जाने वाले कार्यों को कम्‍प्‍यूटर की सहायता से कुछ ही मिनटों में किया जा सकता है।

·       त्रुटि रहित कार्य :- कम्‍प्‍यूटर के प्रयोग से कार्य में त्रुटि की संभावना नगण्‍य हो जाती है। जो त्रुटि होती भी है, वह गलत डाटा या प्रोग्राम का परिणाम है जिसे पहचान कर सही किया जा सकता है।

·       कार्य की गुणवत्ता :- चूंकि कम्‍प्‍यूटर हर बार समान गुणवत्ता से कार्य करता है, अत: बार-बार एक ही कार्य को करने के पश्‍चात भी उत्‍पाद की गुणवत्ता पर कोई असर नहीं होता है।

·       काजग की बचत :- डाटा संग्रहण के इलेक्‍ट्रानिक विधियों के उपयोग और उनकी विशाल भंडारण क्षमता के कारण कम्‍प्‍यूटर के प्रयोग से कागज की बचत संभव हो पाती है।

·       बेरोजगारी :- यह कम्‍प्‍यूटर के विस्‍तृत अनुप्रयोग का एक नकारात्‍मक प्रभाव हैु। एक कम्‍प्‍यूटर द्वारा सैकडों लोगों का कार्य किया जा सकता है जिससे लोगों की जीविका पर प्रभाव पडता है।

 

कम्‍प्‍यूटर साक्षरता (Computer Literacy)    कम्‍प्‍यूटर साक्षरता का अर्थ है कम्‍प्‍यूटर और उससे संबंधित तकनीक का दैनिक जीवन में उपयोग कर पाने में सक्षम होना। एक कम्‍प्‍यूटर साक्षर व्‍यक्ति कम्‍प्‍यूटर की कार्यक्षमता को जानता है तथा प्रतिदिन के कार्यो के लिए उसे निर्देश दे सकने में सक्षम होता है। कम्‍प्‍यूटर साक्षरता को डिजिटल साक्षरता भी कहा जाता है।

 

एन्ड यूजर (End user) :- वह व्‍यक्ति जो प्राय: कम्‍प्‍यूटर का विशेषज्ञ नहीं होता, परंतु दैनिक जीवन में कम्‍प्‍यूटर और उससे संबंधित तकनीक तथा प्राप्‍त सूचना का उपयोग करता है, एन्‍ड यूजर कहलाता है। कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर तथा उसके एप्लिकेशन एन्‍ड यूजर को ध्‍यान में रखकर ही बनाए जाते हैं

 

डिजिटल डिवाइड (Digital Device):- दैनिक जीवन में कम्‍प्‍यूटर का उपयोग तेजी से बढ रहा है। फिर भी विश्‍व के अंधिकाश लोगों तक कम्‍प्‍यूटर का लाभ नहीं पहुंचा है। कम्‍प्‍यूटर तथा इससे संबंधित तकनीक का उपयोग करने वालों तथा इससे वंचित लोगों के बीच का अंतर डिजिटल डिवाइस कहलाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कम्‍प्‍यूटर का वर्गीकरण (Classification of computer)