कम्प्यूटर का परिचय
सामान्य परिचय :- कम्प्यूटर अंग्रेजी भाषा के कम्प्यूट शब्द से बना है , जिसका अर्थ गणना करना होता है , कम्प्यूटर को हिन्दी में संगणक के नाम से भी जाना जाता है। ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार , कम्प्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है , जो अनके प्रकार की तर्कपूर्ण गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है। कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो यूजर से डाटा एवं निर्देशों को इनपुट के रूप में लेती है। तथा उस डाटा पर प्रोसेस करके सूचना के रूप में यूजर के अनुसार आउटपुट प्रदान करती है। तथा भविष्य के लिए स्टोर करता है ● कम्प्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का मिला जुला रूप होता है जो डाटा को सूचना में परिवर्तित करता है ● हार्डवेयर और साफ्टवेयर दोनों ही कम्प्यूटर के भाग होते हैं। इनके बिना कम्प्यूटर कोई कार्य नहीं कर सकता है। कम्प्यूटर के कार्य ( Function of Computer) :- ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें