कम्प्यूटर के अनुप्रयोग Applications of Computer
· कम्प्यूटर के अनुप्रयोग (Applications of Computer):- कम्प्यूटर का प्रयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है। वर्तमान में , शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां कम्प्यूटर का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। निम्नलिखित क्षेत्रों में कम्प्यूटर का विभिन्न अनुप्रयोग किया जा रहा है। :- 1 डाटा प्रोसेसिंग (Data processing) :- बडे और विशाल सांख्यिकीय डाटा से सूचना तैयार करने में कम्प्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है। जनगणना , सांख्यिकीय विश्लेषण , परिक्षाओें के परिणाम आदि में इसका प्रयोग किया जा रहा है। 2 सूचनाओं का आदान-प्रदान (Exchange of Information) :- भंडारण की विभिन्न पद्धतियों के विकास और कम स्थान घेरने के कारण ये सूचनाओं के आदान-प्रदान के बेहतर माध्यम साबित हो रहे हैं। इंटरनेट के विकास ने तो इसे सूचना का राजमार्ग बना दिया है। 3 शिक्षा (Education) :- मल्टीमिडिया के विकास और कम्प्यूटर आधारित शिक्षा ने इसे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बना दिया है। डिजिटल लाइब्रेरी ने पुस्तकों की सर्वस...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें