कम्प्यूटर का वर्गीकरण (Classification of computer)
कम्प्यूटर का वर्गीकरण (Classification of
computer)
कम्प्यूटर
का वर्गीकरण तीन आधार पर किया गया है
i. अनुप्रयोगों के आधार पर (Application based)
ii.
उद्देश्य के आधार पर (Purpose based)
iii.
आकार के आधार पर (Size
based)
ü अनुप्रयोग आधारित (Application based)
· एनालॉग कम्प्यूटर (Analog computer)
· डिजिटल कम्प्यूटर (Digital computer)
· हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid computer)
ü आकार आधारित(Size based)
· माइक्रो कम्प्यूटर (Micro computer)
· मिनी कम्प्यूटर (Mini computer)
· मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe computer)
· सुपर कम्प्यूटर (Super computer)
ü उद्देश्य आधारित(Purpose based)
· सामान्य उद्देश्य कम्प्यूटर (General purpose computer)
· विशिष्टि उद्देश्य कम्प्यूटर(Special purpose computer)
Ø अनुप्रयोग आधारित (Application based) - अनुप्रयोगों के आधार पर कम्प्यूटरों
को निम्न प्रकारों में विभाजित किया गया है।
Ø एनालॉग कम्प्यूटर(Analog computer) -- वह कम्प्यूटर जो भौतिक मात्राओं जैसे- दाब तापमान लंबाई ऊचाई आदि को मापकर उनके परिणाम अंकों में व्यक्त करते हैं, एनालॉग कम्प्यूटर कहलाते हैं। इन कम्प्यूटरों का प्रयोग अधिकतर विज्ञान तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में किया जाता है। यह कम्प्यूटर एनालॉग सिग्नल पर कार्य करते हैं। अर्थात एनालॉग कम्प्यूटर में इनपूट एनालॉग सिगनल के रूप में दिया जाता है। एनालॉग का मतलब कंटीन्यूअस डाटा से होता है। इन कम्प्यूटर में मेमोरी बहुत कम होती है। इन कम्प्यूटरों में शत-प्रतिशत शुद्धता नहीं मिलती है। जैसे- थर्मामीटर, एनालॉग घडी, ओडोमीटर, पेट्रोल पंप पर लगा एनालॉग कम्प्यूटर आदि।
Analog computer
Ø डिजिटल कम्प्यूटर(Digital computer) -- यह कम्प्यूटर अंकों की गणना करते हैं। यह वह कम्प्यूटर होते हैं, जो व्यापार को चलाने में सहायक होते हैं डिजिटल कम्प्यूटर आकडों को 0 तथा 1 के रूप में परिर्तित कर उन्हें इलेक्ट्रोनिक रूप में ले आते हैं अर्थात यह कम्प्यूटर मशीनी भाषा ही समझते हैं। इन कम्प्यूटरों में मेमोरी अधिक है। उदाहरण – डेस्कटॉप कम्प्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन, कैलकुलेटर, डिजिटल घडी आदि।
Digital computer
Ø हाईब्रिड कम्प्यूटर(Hybrid computer) -- वह कम्प्यूटर
जिसमें एनालॉग तथा डिजिटल दोनों कम्प्यूटर के गुण होते हैं, हाइब्रिड
कम्प्यूटर कहलााते हैं। जैसे- पेट्रोल पंप पर लगी मशीन हार्ड बीप मापना , ब्लड
प्रेसर चेक करना, साइंटिफिक कैलकुलेशन करना आदि।
Hybrid computer
Ø आकार आधारित (Size based)
Ø माइक्रो कम्प्यूटर(Micro computer) -- माइक्रो कम्प्यूटर कहे जाने के
दो कारण है, पहला माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग
एवं दूसरा अन्य कम्प्यूटर की तुलना में आकार में छोटा होना। इसे हम घरों, कार्यालयों
आदि में प्रयोग करते हैं। जैसे- ऑफिस का कार्य, गेम
खेलना, गणना करना, डॉक्यूमेंट बनाना, इंटरनेट
चलाना, बैंकिग कार्य करना, वीडियो देखना आदि
कार्य करते हैं। इसे डेस्क्टॉप कम्प्यूटर भी कहा जाता है। कुछ माइक्रो कम्प्यूटर
निम्न हैं। जैसे- डेस्टॉप कम्प्यूटर, लैपटॉप कम्प्यूटर, नोटबुक
कम्प्यूटर, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर
आदि।
Micro computer
मिनी
कम्प्यूटर(Mini computer) -- यह कम्प्यूटर
आकार में माइक्रो कम्प्यूटर से बडे तथा मेनफ्रेम कम्प्यूटर से छोटे होते हैं।
इनका प्रयोग कंपनियों में छोटे सर्वर बनाने में किया जाता है। इसका उपयोग कॉल
सेंटर, बैंकिंग, डाटाबेस मैनेजमेंट, बिजनेस
ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग आदि कार्यो के लिए होता है।
Mini computer
Ø मेनफ्रेम कम्प्यूटर(Mainframe
computer) -- यह कम्प्यूटर
आकार में मिनी से बडे एवं सुपर कम्प्यूटर से छोटे होते हैं। इन कम्प्यूटरों
में डाटा प्रोसेसिंग क्षमता अधिक होती है। इसलिए इनका प्रयोग कंपनियों में बडे
सर्वर बनाने में किया जाता है। इनका उपयोग भुगतानों का ब्यौरा रखना, कर्मचारियों
के भुगतान करना, बैंक रेलवे आरक्षण आदि कार्यों में
होता है।
Mainframe computer
Ø सुपर कम्प्यूटर( Super computer) -- यह कम्प्यूटर आकार में सबसे बडे एवं अधिक गति व क्षमता वाले होते है। इसमें
एक से अधिक सीपीयू लगाये जा सकते हैं। एवं एक से अधिक व्यक्ति एक साथ कार्य कर
सकते हैं। इस प्रकार के कम्प्यूटर सबसे मंहगे एवं सबसे तेज गति के होते हैं। जो
डाटा पर बहुत तेज गति से प्रोसेस कर सकते हैं। इनका उपयोग अंतरिक्ष की जानकारी, मौसम
की जानकारी, परमाणु ऊर्जा अनुसंधान, वैज्ञानिक
सिमुलशन, ऑनलाइन गेमिंग, हॉलीवुड एनिमेशन के निर्माण, वैज्ञानिक
परमाणु हथियार विस्फोट के प्रभाव का परीक्षण करने आदि क्षेत्रों में किया जाता
है।
Super Computer
Ø उद्देश्य आधारित (Purpose based)
Ø सामान्य उद्देश्य कम्प्यूटर (General purpose
computer)-- यह वह कम्प्यूटर हैं, जिनका
प्रयोग साधारण कार्य के लिए किया जाता है। जैसे- पत्र तैयार करना, डॉक्यूमेंट
तैयार करना, डॉक्यूमेंट प्रिंट करना आदि।
Ø विशिष्ट उद्देश्य कम्प्यूटर (special purpose
computer)-- यह वह कम्प्यूटर हैं, जिन्हें
किसी विशेष कार्य के लिये तैयार किया जाता है। एवं इनके सीपीयू की क्षमता उस कार्य
के अनुरूप होती है, जिसके जिए इन्हें तैयार किया जाता
है। जैसे- अंतरिक्ष विज्ञान, मौसम विज्ञान, उपग्रह
संचालन, अनुसंधान एवं शोध, यातायात नियंत्रण, कृषि
विज्ञान, चिकित्सा आदि।
अन्य
कम्प्यूटर (Other computer)
Ø सतह कम्प्यूटर(Surface computer) -- वह कम्प्यूटर जहाँ पर यूजर मॉनीटर स्क्रीन पर सीधे स्पर्श करके कर सकता है, सतह कम्प्यूटर कहलाता है
Surface Computer
Ø पामटॉप कम्प्यूटर(Palmtop computer)-- यह कम्प्यूटर लैपटॉप कम्प्यूटर से छोटे होते हैं। जिनकों हथेली पर रखकर चलाया जाता है। इनकी कार्य करने की क्षमता लैपटॉप से थोडी कम होती हैै।
Palmtop computer
Ø टैबलेट कम्प्यूटर (Tablet computer)-- यह कम्प्यूटर बहुत ही छोटे कम्प्यूटर होते हैं। यह साइज में मोबाइल से बडे होते हैं। टैवलेट कम्प्यूटर टच स्क्रीन प्रकार के होते हैं।
Tablet Computer
महत्वपूर्ण तथ्य
· बडी
मात्रा में डाटाबेस पर कार्य करने के लिए मेनफ्रेम कम्प्यूटर का प्रयोग किया
जाता है
· सुपर
कम्प्यूटर की गति को मापने की इकाई को FLOPS(Floating Point Operation
Par Second) कहा जाता है।
· सुपर
कम्प्यूटर के जनक सीमोर क्रे(Seymour
cray) को माना जाता है
· भारत
का पहला सुपर कम्प्यूटर है। :- PARAM8000
(BY-CDAC PUNE IN 1991)
· भारत
का सबसे तेज / नवीनतम सुपर कम्प्यूटर -Pratyush
& Mihir
Pratyush
(Indian Institute of Tropical Meteorology, Pune)
Mihir
(National Center for medium Range Weather forecast, Noida)
· विश्व
का पहला सुपर कम्प्यूटर ATLAS (1962)
·
विश्व का सबसे तेज / नवीनतम सुपर
कम्प्यूटर Frontier
US
Speed
-1.194 exaflops
· चीन के
सुपर कम्प्यूटर का नाम Sunway Taihulight
Ø कम्प्यूटर और कैलकुलेटर के बीच अंतर (Difference between computer & calculator)
कम्प्यूटर (computer):- कम्प्यूटर
एक जनरल परपज इलेक्ट्रोनिक डिवाइस है। जो एक साथ अनके ऑपरेशन प्रदर्शित कर सकती
है।
कैलकुलेटर (calculator):-
कैलकुलेटर एक विशिष्ट परपज डिवाइस होती है। जो पर साथ अनेक ऑपरेशन प्रदर्शित नहीं
कर सकती है। यह केवल अरिथमेटिक ऑपरेशन प्रदर्शित सकती है।
Calculator
रोचक तथ्य
· भारत
में कम्प्यूटर का प्रथम प्रयोग 16 अगस्त 1986 को
बंग्लुरू के प्रधान डाकघर में किया गया । जबकि भारत का प्रथम पूर्ण कम्प्यूटरीकृत
डाकघर नई दिल्ली है।
· हर
क्षेत्र में कम्प्यूटर के वृहद अनुप्रयोग के कारण आधुनिक युग को कम्प्यूटर
यु्ग की संज्ञा दी जाती है कम्प्यूटर आधारित सूचना तकनीक को
(Computer age) कहा जाता है।
· 2
दिसंबर प्रतिवर्ष विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
· भारत
में पहला कम्प्यूटर भारतीय सांख्यिकी संस्थान (Indian
Statistical Institute) कलकत्ता में सन 1956 में स्थापित किया गया था।
रोचक तथ्य सार
· वह
इलेक्टट्रानिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार करती है, डाटा
प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्पन्न करती है और परिणामों को भविष्य में प्रयोग
के लिए स्टोर करती है, कहलाती है :- कम्प्यूटर
· आपके
कम्प्यूटर का प्रत्येक घटक या तो :- हार्डवेयर
है या साफ्टवेयर
· कम्प्यूटर
का बुनियादी कार्य हैं :- डाटा को स्वीकार करना, डाटा को सूचना में प्रोसेस करना, डाटा और सूचना को स्टोर करना, सूचना
का विश्लेषण करना,
· इनपुट
के कम्प्यूटर प्रोसेसिंग का परिणाम होता है :- आउटपुट
· कम्प्यूटर
प्रोसेस का बुनियादी लक्ष्य है :- डाटा को सूचना में
बदलना
· कम्प्यूटर
डाटा एकत्र करते है, जिसका अर्थ है कि वे प्रयोक्ताओं
को :- डाटा
या सूचना का विश्लेषण करना, उसे प्रोसेस करना तथा स्टोर करना
· अर्थपूर्ण
ढंग से व्यवस्थित या प्रस्तुत किए गए डाटा को कहते है :- सूचना
· नॉन न्यूमेरिक
डाटा का उदाहरण है :- कर्मचारी का पता
· कम्प्यूटर
डाटा को मैन्यूपुलेट करता है जिसे कहते है :- प्रोसेसिंग
· कम्प्यूटर
प्रोसेस द्वारा इन्फार्मेशन में परिवर्तित करता है :- डाटा
को
· डाटा कच्चे
तथ्यों का अर्थहीन निरुपण है जबकि सूचना :- अर्थपूर्ण रूप से व्यवस्थित डाटा है
· वे डिवाइस कौन सी हैं जो कम्प्यूटर सिस्टम बनाती हैं और जिन्हें आप देख और छू सकते हैं :-
हार्डवेयर
· कम्प्यूटर
के प्रयोग का लाभ यह है कि :- कम्प्यूटर तेज गणना
करते हैं और इनमें विशाल मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है।
· बैकिंग
लेन-देन में ESC का
अर्थ है :- इलेक्ट्रॉनिक
क्लियरिंग सर्विस
· कम्प्यूटर
की विशेषता नहीं है :- सोचने की क्षमता
· कम्प्यूटर
के संदर्भ में ITका पूरा रूप है :- Information
Technology
· भारत
का पहला कम्प्यूटर कहां स्थापित किया गया था :- भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता
· देश का
प्रथम कम्प्यूटर साक्षर जिला है:- मल्लपूरम
(केरल)
· विश्व
कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है :- 2 दिसंबर
को
·
कम्प्यूटर उपयोगकर्ता जो कम्प्यूटर
के विशेषज्ञ नहीं है, कहलाता है :- इंड यूजर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें